थाना अगस्त्यमुनि का सीओ ने किया निरीक्षण 

-सम्मेलन का आयोजन कर पुलिस कर्मचारियों की सुनी समस्याएं 

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक जीएल कोहली ने थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ ने थाना परिसर की साफ सफाई, मालखाना में मौजूद माल मुकदमाती सम्पहत एवं अस्लाह व कारतूसों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मचारियों से अस्लाह को खोलने, जोड़ने एवं अस्लाह के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने भोजनालय साफ सफाई के लिए रंगाई पुताई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर रिकार्ड एवं कम्प्यूटर संबंधी सम्पति का उचित रखरखाव के निर्देश दिए। थाना में मौजूद आपदा प्रबंधन से संबंधित सम्पत्ति की जांच कर सम्पति के प्रयोग के लिए उचित दिशा निर्देश दिये तथा थाना में मौजूद सम्पत्ति माल मुकदमाती, लावारिस, एमवी एक्ट का तुरंत निस्तारण के लिए कहा गया। सीओ ने थानाध्यक्ष व उपस्थित उप निरीक्षक को लंबित विवेचना, प्रार्थना पत्रों, अहकमातों का शीघ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर समस्याएं भी सुनी।