टेहरी
जहां एक तरफ कोरोना लेकर पूरा लॉक डाउन है ऐसे में पशुओं के आगे चारे का संकट उत्पन्न हो गया है इसी पर नगर पालिका चंबा के अधिशासी अधिकारी की अनूठी पहल चंबा नगर मैं पशुओं के लिए आज बाजार की सब्जी की दुकानों से चारे की व्यवस्था की तथा निर्धारित किए गए स्थानों पर उनके लिए चारे की व्यवस्था की गई तथा जो गाय जहां मिलती हैं वहां पर भी चारा दिया गया तथा गाय के गोबर को भी साफ करने की व्यवस्था की गई है l
इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने कहा जो पशु भूखा मिलेगा नगर पालिका परिषद चंबा उसके उसका चारे की व्यवस्था करेगा उन्होंने कहा किसी पशु को भूखा नहीं रहने दिया जाएगाl
टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण प्रसाद सेमवाल अनुज सजवान सुरेश पवार दिनेश तिवारी पर्यावरण मित्र सुंदरलाल तथा गोवंश हित में कार्य करने वाले अनिल आदि शामिल थे